वैशाली:बिहार के वैशाली में पुलिस पर पथराव की खबर है. जिले के महुआ में प्रेम प्रसंग का मामला में युवक की हत्या के बाद उपजे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के ऊपर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें 6 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज महुआ के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना सिटी सड़क हादसे में मौत से भड़का गुस्सा.. पथराव के बाद आगजनी.. पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आक्रोशितों ने पुलिस पर किया पथराव:बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र (Mahua Police Station Area) के भरतपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद दो पक्ष आपस में उलझ गए थे. दोनों पक्षों में मारपीट और हंगामे की सूचना मिलने के बाद महुआ पुलिस मौके पर मामले को शांत करने पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस पर ही लोगों ने हमला बोल दिया. आधे दर्जन के करीब पुलिसकर्मियों को जहां गंभीर रूप से चोट आई है. वहीं पुलिस गाड़ी को भी काफी क्षति पहुंची है.
मौके पर कैंप कर रही पुलिस: स्थानीय लोगों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया था. बाद में बड़ी संख्या पर आसपास के कई थानों की पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस कैंप कर रही है. इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, हालात अब सामान्य है. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या के बाद उत्पन्न हुए विवाद को शांत कराने पुलिस पहुंची थी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मियों को चोट आई है और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस मामले में गंभीरता पूर्वक आगे की कार्रवाई करेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP