वैशालीःजिले के सोरहथी गांवमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और फायरिंग भी की गयी. फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी है. पथराव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.
इसे भी पढ़ेंःवैशाली: बिदुपुर में दो पक्षों के बीच जमकर गोलाबारी, 1 की मौत
क्या है मामला?
बताया जाता है कि जंदाहा थाना क्षेत्र के सोरहथी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजीऔर फायरिंगशुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति पथराव में चोटिल हो गया. हथियार लहराने और पत्थरबाजी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं.
पुलिस कर रही है गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
बहरहाल ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. पुलिस को देखते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बताया कि कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गई है.
उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.