बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जाम छुड़वाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव, 10 जवान घायल - Stone pelt on the police team

महुआ मार्ग के हरपुर बेलवा महादलित बस्ती में जमकर हंगामा देखने को मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराना चाहा. लेकिन ग्रामीण और उग्र हो गए और पथराव करने लगे.

पथराव करता युवक
पथराव करता युवक

By

Published : Jul 15, 2020, 4:45 PM IST

वैशाली: जिले में पुलिसकर्मियों पर उस वक्त पथराव होने लगा, जब वो आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचे. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस वालों को खदेड़ लिया. मौके पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला जिले के महुआ मार्ग के हरपुर बेलवा महादलित बस्ती का है. यहां सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के समझा-बुझाकर रास्ता क्लियर करने की पहल की. इसपर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.

देखें, कैसे पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ लिया

10 पुलिसकर्मी घायल
स्थानीय लोगों की मानें तो बच्ची सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार कार ट्रक को ओवरटेक करने लगी. इस दौरान ट्रक ने भी अपनी रफ्तार तेज कर दी. ट्रक ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया और रौंदते हुए फरार हो निकला. ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी.

पथराव करता युवक

फिलहाल, पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को अपने कब्जे में लेकर यातायात परिचालन को शुरू करवाया है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.

पुलिस बल पर किया गया पथराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details