वैशालीःबिहार के वैशाली में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा की मदद से स्कॉर्पियो लुटेरे को गिरफ्तार (Stolen vehicles from Sonepur mela recovered) किया गया. साथ में दो बाइक चोर भी धराये. चार दिन पहले पटना से स्कॉर्पियो भाड़ा कर बदमाश सोनपुर मेला घूमने आये थे. मेला घूमने के बाद स्कॉर्पियो लूटकर भूल गए कि मेला में सीसीटीवी कैमरा लगा है. एक स्कार्पियो व एक बाइक के साथ गिरफ्तार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
सीसीटीवी की मदद से धराए बदमाशःसीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो लुटेरे को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बाइक चोरों को भी पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से लूटी गई स्कॉर्पियो और चोरी की गई बाइक बरामद हुई है. मामला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला क्षेत्र का है. यहां 19 नवंबर को पटना से कुछ बदमाशों ने मेला घूमने के लिए एक स्कार्पियो बुक किया था. इसमें सवार होकर सभी मेला घूमने आए थे. मेला घूमने के बाद पिस्तौल की नोंक पर सभी बदमाश स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गए थे.
मेला घूमने आए बदमाशों ने लूट थी स्कार्पियोः सोनपुर मेला से स्कॉर्पियो की लूट चर्चा का विषय बन गई थी. वहीं दूसरी ओर मेला घूमने आए आधे दर्जन लोगों की बाइक भी चोरी कर ली गई थी. दोनों ही घटनाओं की जांच में पुलिस जुट गई थी. जांच के क्रम में मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें स्कॉर्पियो लुटेरों की तस्वीर साफ-साफ सामने आ गई. साथ ही बाइक चोरों की करतूत भी कैद थी. इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट मामले में बिदुपुर मोहनपुर के रहने वाले बलिंदर कुमार राय को गिरफ्तार किया है. वहीं बाइक चोरी के मामले में सोनपुर सबलपुर राहत दियारा के सूरज कुमार और बिरजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
सीसीटीवी में कैद हो गई थी करतूतःतीनों बदमाशों की गिरफ्तारी तीसरी आंख की मदद से यानी सीसीटीवी कैमरे से निकाली गई तस्वीर के आधार पर की गई है. गिरफ्तारी के बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. साथ ही इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से स्कॉर्पियो और बाइक बरामद कर ली गई. स्कॉर्पियो लूट मामले में और कई बाइक चोरी मामले में अन्य आरोपियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सोनपुर एएसपी ने किया खुलासाःइस विषय में सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 19 नवंबर को हुई थी. मेला में पटना से भाड़े पर स्कार्पियो लेकर मेला घूमने के बाद स्कॉर्पियो को लूट कर बदमाश भाग गए थे. मेला में जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उससे अपराधियों चिह्नित किया गया. उसमें एक को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही स्कॉर्पियो भी रिकवरी की गई है. बाकी अपराधकर्मी भी चिह्नित किए गए हैं. उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
"पटना से भाड़े पर स्कार्पियो से सोनपुर मेला घूमने आए अपराधियों ने वाहन लूट लिया था. मेला परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तस्वीर प्राप्त हुई और उसी के आधार पर स्कार्पियो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. एक और बाइक चोरी हुई थी जिसमें अपराधी का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में क्लियर हो गया था. इसमें भी अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है" -अंजनी कुमार, एएसपी सोनपुर