वैशाली: बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले दिनों शराब पीने से हुई मौत के मामले को लेकर वैशाली (Vaishali) के लोगों ने कोई सबक नहीं ली है. लेकिन एक युवक ने शराब माफियाओं को सबक सिखाने के लिए स्टिंग जरूर कर डाला है. स्टिंग किए हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर डाला है. जिससे स्टिंग किया गया यह वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें साफ तौर से दिख रहा है कि वैशाली जिले में खुलेआम धड़ल्ले से शराब को बनाया और बेचा जा रहा है. साथ ही यह वीडियो शराबबंदी (Prohibition Law In Bihar) की पोल भी खोल रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक्शन में CM नीतीश, 16 नवंबर को लेंगे बड़ा फैसला
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागी और उन तमाम जगहों पर छापेमारी की गई, जहां का वीडियो वायरल हुआ है. वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत सराय से है जहां पौरा मदन गांव में पुलिस ने देसी शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई घरों में पुलिस ने छापेमारी की. शराब को नष्ट किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घर-घर ऑपरेशन चलाया गया. जिसके चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल देखा गया. बताते चलें कि इस इलाके में देसी शराब बनाने और बिक्री किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी.
इस नशे के कारोबार में पुरुषों के साथ-साथ गांव की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. खुलेआम ग्राहकों को शराब बेचा और पिलाया जा रहा है. ग्राहक जैसे ही सप्लायर को पैसा देते हैं, वैसे ही सप्लायर आसपास के किसी घर का पता बताता है और बताये गए पते वाले घर पहुंचते ही घर की महिलाएं बोतल लेकर खुलेआम शराब देने घर के बाहर आ जाती है. किसने भेजा है, यह पहचान पूछ कर उसे शराब दे देती हैं.