वैशाली:बिहार में पंचायत चुनाव का सुगबुगाहट शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. चुनावी जोड़-तोड़ और विवादों को लेकर हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है. जिले में भी पंचायत चुनाव लड़ने के विवाद में सौतेले बेटे ने महिला को गोली मार दी.
घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र के मटियारा टोक गांव की है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.
मुखिया प्रत्याशी बनने को लेकर विवाद
गोली मारने का कारण बताया जा रहा है कि सरायपुर पंचायत में मुखिया सीट महिला के लिए आरक्षित हो गया है. वहीं, इस पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय की दो पत्नियां है. अब महिला सीट होने के कारण मुखिया प्रत्याशी बनने की जिद्द को लेकर सुरेंद्र राय के घर में ही विवाद हो गया.