बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो'

जब पत्रकारों ने वैशाली से एलजेपी सांसद वीणा देवी से पूछ लिया कि आप दिल्ली में पीएम के साथ भोज कर रही थीं. क्या आपको वैशाली में मर रहे बच्चों की चिंता नहीं है. बस इतने में वीणा देवी भड़क उठीं और अजीबों-गरीब जवाब देने लगीं.

Statement of veena devi on death of children in vaeshali

By

Published : Jun 21, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 6:58 AM IST

पटना:एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रहे बच्चों की मौत पर एलजेपी सांसद वीणा देवी ने मीडियाकर्मियों से जमकर बहस की. भड़की हुई वीणा देवी ने अजीबों-गरीब जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.

जिले में अब तक 19 बच्चों की मौत हो गई है. इस पर लोजपा सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है. पहले आप जानिए ना. वो वैशाली के बच्चे नहीं है. उन्होंने कहा कि वो लालगंज के बच्चे हैं.

पीएम के भोज वाले सवाल पर भड़की वीणा देवी
वीणा देवी से जब पूछा गया कि आप पीएम के भोज में जा सकती है लेकिन बच्चों अस्पताल नहीं. इस पर वो भड़क उठीं. उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि मैं भोज में नहीं थी. आप ने देखा कि मैं भोज में थी. उन्होंने कहा कि मीडिया वाले ज्यादा नौटंकी कर ये सब वायरल कर रहे हैं. मैं कहां गई, कहां नहीं आपको क्या लेना देना.

लोजपा सांसद वीणा देवी

बच्चे मर रहे हैं...
पहले बच्चों की मौत की खबर को झूठा बताने वाली वीणा देवी ने अपना बयान बदलते हुए आक्रोश में आकर कहा कि 'हां, बच्चे मरे हैं, तो मैं जा रही हूं. मैं देखूंगी. आप लोग मेरे लोकसभा क्षेत्र में पूछिए कि मैं गयी थी कि नहीं गई.

पार्टी मान जाती बुरा- वीणा देवी
वीणा देवी ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव जीता है. अगर मैं निमंत्रण को स्वीकार नहीं करती. वहां नहीं जाती, तो पार्टी मुझसे सवाल करती. पार्टी मुझे वहां भी घेर लेती.

'भगवानपुर पर बड़ा बयान'
भगवापुर के पलायन पर जवाब देते हुए वीणा देवी ने कहा कि भगवानपुर मेरे लोकसभा क्षेत्र में नहीं आता है. पत्रकारों ने जब वीणा देवी से कहा कि अकेले वैशाली में 19 बच्चों की मौत हुई. तो इस पर वीणा देवी ने कहा कि जहां बच्चों की मौत हुई है, वहां भी विधायक और मंत्री रहते हैं. जनता ने मुझसे कोई शिकायत नहीं की मैं खुद को दोषी नहीं मानती.

ये है भगवानपुर की स्थिति-

'सरकार बीमारी कराती है क्या?'
भड़की हुई सांसद ने कहा कि मैं भी मां हूं. मैं चाहती हूं बच्चे फले फूलें. मगर उसके बाद उन्होंने कहा कि इसपर सरकार का कोई दोष नहीं है. उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार गए हैं. कई केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरपुर गए हैं. इलाज हो रहा है. सरकार बीमारी नहीं लाती.

कौन हैं वीणा देवी

  • 2019 लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट जीतकर सांसद बनी हैं.
  • उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को मात दी है.
  • वीणा देवी को 5 लाख 68 हजार 215 वोट मिले.
  • जबकि रघुवंश प्रसाद सिंह को 3 लाख 33 हजार 631 वोट मिले.
  • वीणा ने रघुवंश को 2 लाख 34 हजार 584 मतों से मात दी थी.
  • इसी सीट की पूर्व विधायक हैं.
  • वीणा देवी के पति जेडीयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह हैं.
Last Updated : Jun 22, 2019, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details