बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP अगर पॉलिटिक्स में आते हैं तो बिहार की राजनीति के लिए बेहतर ही होगा- मंत्री विनोद नारायण झा - bihar mahasamar 2020

मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि जी-20 की बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत और खासकर बिहार से पूछा है कि आप अपने इलाके के लोगों को शुद्ध पेयजल इतनी जल्दी और कम खर्च में कैसे पहुंचाते हैं. जिसकी एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बिहार सरकार ने बनवाया है.

मंत्री विनोद नारायण झा
मंत्री विनोद नारायण झा

By

Published : Sep 24, 2020, 2:13 PM IST

वैशालीः बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा हाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने डीजीपी के इस्तीफे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह काफी लम्बी समय तक पुलिस की नौकरी कर चुके हैं. राजनीति में आना अच्छी बात है, उनके आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी.

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा गुरूवार को हाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनका विभाग बिहार में काफी बेहतर काम कर रहा है. चुनाव का समय है, ऐसे में सरकार की उपलब्धियों को बताना काफी जरूरी है.

मंत्री विनोद नारायण झा व अन्य

नल जल योजना की विशेष उपलब्धियों गिनाया
विनोद नारायण ने तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए नल जल योजना की विशेष उपलब्धि और उसकी ख्याति के बारे में बताया. उन्होंने कहा इस वर्ष होने वाले जी-20 की बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत और खासकर बिहार से पूछा है कि आप अपने इलाके के लोगों को शुद्ध पेयजल इतनी जल्दी और कम खर्च में कैसे पहुंचाते हैं. जिसकी एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बिहार सरकार ने बनवाया है. जिसे G20 सम्मेलन के लिए भेजा जा रहा है.

बयान देते हुए मंत्री विनोद नारायण झा

'सभी दलों को ज्यादा सीट की महत्वाकांक्षा होती'
वहीं, डीजीपी के रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आने की संभावना के सवाल पर मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि अगर वह राजनीति में आते हैं, तो बिहार की राजनीति के लिए बेहतर ही होगा. चिराग पासवान से जदयू की तल्खियों के सवाल पर मंत्री ने कहा की सीट बंटवारा को लेकर कोई विवाद नहीं है. सभी दलों को ज्यादा सीट की महत्वाकांक्षा होती है और अधिक सीट मांगने में कोई बुराई भी नहीं है यह कोई प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details