वैशाली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर और जदयू के नए स्लोगन पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का बीजेपी से तालमेल नहीं बैठ रहा है. इसके चलते ये स्लोगन एनडीए के लिए बना है.
दरअलस, बिहार में सीएम नीतीश की तस्वीर के साथ एक स्लोगन का पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें लिखा है, 'क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार' इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एनडीए के लिए है. हमारे रहने या न रहने से इस स्लोगन का कोई लेना देना नहीं हैं. वहीं, उन्होंने बिहार में हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
'कांग्रेस के उन दस सालों में भी आया सावन-भादो'
हाजीपुर मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए ट्वीट पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार से पहले दस साल कांग्रेस सत्ता में थी. क्या उस समय सावन-भादो नहीं था. उस समय का ग्राफ उठाकर देख लीजिए.
सीएम उम्मीदवार कौन?
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि ये आलाकमान के निर्णय के बाद ही घोषित किया जाएगा. अलाकमान के निर्णय के बाद ही हम आगे का बयान देंगे. हम पांच पार्टियों के साथ हैं. सभी मिलकर उम्मीदवार के चयन की चर्चा करेंगे.
होनी चाहिए कार्रवाई-मदन मोहन झा
जिले से नीलगाय के जिंदा दफनाने के मामले में ईटीवी भारत ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये बड़ा ही खौफनाक मंजर है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.