बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम - vaishali latest news

वैशाली में राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती (State level women and men wrestling in Vaishali) में पहलवानों का जलवा देखने को मिला. एक पहलवान ने अपने ऊपर से ट्रैक्टर को गुजारा, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. ट्रैक्टर को पहलवान ने ताकत के दम पर आगे नहीं बढ़ने दिया. वहीं, बिहार की शिवानी ने उत्तर प्रदेश की सोनी को चित कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. पढ़ें रिपोर्ट..

हाजीपुर में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता
हाजीपुर में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता

By

Published : Apr 20, 2022, 11:05 PM IST

वैशाली:वैशाली के हाजीपुर में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता (State Level Dangal Competition in Vaishali) का आयोजन किया गया. संस्कृत कॉलेज में महिला व पुरुष कुश्ती आयोजित की गई. दंगल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाड्डू भागत के द्वारा किया गया था. जिसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश पंजाब सहित अन्य राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष निराला रहे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 'तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई..' अखाड़े में यूं जमकर थिरके पहलवान

पहलवानों ने दिखाया दम:प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहे पंजाब लुधियाना के मोहम्मद अली रहे. जिन्होंने अपने शरीर के ऊपर से ट्रैक्टर को गुजारा. पहले ट्रैक्टर के अगले चक्के को फिर ट्रैक्टर के पिछले चक्के को गुजरा. महिला के साथ पुरुष कुश्ती में भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. जिससे वहां दर्शक काफी उत्साहित नजर आए. एक चैलेंज के दौरान प्रतियोगिता में रेफरी बने मंगल भगत ने जबरदस्त कुश्ती का नजारा पेश किया. वहीं बिहार की शिवानी ने उत्तर प्रदेश की सोनी को चित कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. निजी तौर पर किए गए इस दंगल कार्यक्रम को लोगों ने खूब लुत्फ लिया.

कांग्रेस MLA ने सरकार को कोसा: कार्यक्रम के बाद कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने कहा कि महिला कुश्ती को देखकर फोगाट बहनों की याद आ गई. हमारे यहां की बेटियां और बेटे खेल में अच्छा कर सकते हैं लेकिन सरकार कि बेहद लचर व्यवस्था है, जिस पर निश्चित रूप से काम करना चाहिए. वहीं प्रतियोगिता में जीत हासिल कर बक्सर की रहने वाली शिवानी कुमारी ने बताया कि बिहार में खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी झेलना पड़ती है. सरकार का खिलाड़ियों पर कोई भी ध्यान नहीं है.

पहलवान मोहम्मद अली की सरकार से मांग: ट्रैक्टर को शरीर के ऊपर से गुजरने वाले पंजाब लुधियाना के मोहम्मद अली ने भी सरकार को ही कोसा. उन्होंने कहा कि मैं अपने कान से बोलेरो खींच लेता हूं, बाजुओं से 6 से बुलेट रोक लेता हूं, शरीर के ऊपर से ट्रैक्टर गुजार लेता हूं, इसके बावजूद सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है. जिससे खेल को बढ़ावा मिले.


4 सालों से बंद था आयोजन:हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज में पहले भी महिला पुरुष कुश्ती का सफलतापूर्वक आयोजन हर वर्ष होते रहा है, लेकिन कोविड-19 कारणों से और अन्य कारणों से पिछले 4 सालों से यह कार्यक्रम बंद था. इस बार कुश्ती के इस कार्यक्रम के होने से स्थानीय कलाकार और दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला है. निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने के लिए मिला होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details