वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ते क्राइम को लेकर एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग बुलाई. इस क्राइम मीटिंग में एसपी समेत तीनों अनुमंडल के डीएसपी और सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
वैशाली में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग, थाना प्रभरियों को लगाया फटकार - वैशाली में बढ़ता अपराध
जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए एसपी ने एक क्राइम बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों का आवश्यक निर्देश जारी करते हुए फटकार लगाया गया. इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर कई निर्देश जारी किया गया.
12 घंटे में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम
इस बैठक में एसपी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में वैशाली जिले में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार की रात बिदुपुर में एक व्यक्ति को गोली मारा गया था. इसके बाद दिन में एक व्यक्ति को गोली मारकर 5 लाख रुपयों की लूट की गई थी. इस क्राइम मीटिंग के दौरान मनीष कुमार समेत सभी थाना प्रभारी को क्राइम कंट्रोल को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया.
कई थाना प्रभारियों को फटकार
यह क्राइम मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चला. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी मनीष कुमार ने कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाया. इसके साथ ही एसपी मनीष कुमार ने आने वाले त्योहार को लेकर सभी थाना प्रभारियों को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.