बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली मां-बेटी की इलाज के दौरान मौत

सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बेहोशी की हालत में मिली एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है. जबकि, बेटे का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस

By

Published : Apr 9, 2019, 7:35 PM IST

वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बेहोशी की हालत में मिली एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है. जबकि, बेटा का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद जीआरपीएफ सोनपुर पूरे मामले जांच में जुट गई है.


दरअसल, सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बेहोशी की हालत में मां, बेटी और बेटा जीआरपीएफ को मिले थे. इसके बाद इन्हें सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मां नीतू कुमारी और 9 वर्षीय बेटी सुप्रिया कुमारी की मौत हो गई. वही 6 वर्षीय बेटा प्रिंस का इलाज अभी जारी है.

मृतक महिला के बेटे, ग्रामीण और जीआरपीएफ का बयान

महिला हाजीपुर में बच्चों के साथ रहती थी
बेटा प्रिंस ने बताया कि रिस्ते में मौसा संपापरि खाने को दिए थे. जिसे इन लोगों ने खायी थी. लेकिन अस्पष्ट रूप से कुछ खास नहीं बताया. प्रिंस के बताए गए पते पर राजापाकर गावं में पुलिस ने सूचना भेजी, जंहा से गांव के कुछ लोग आए तो महिला की पहचान हो सकी. गावं वालों का कहना है कि महिला हाजीपुर में अपने बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी. महिला के पति त्रिपुरा में नौकरी करता है.

पति के आने का हो रहा है इंतजार
बहरहाल, जीआरपीएफ सोनपुर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि यह अब अनुसंधान का विषय है. फिलहाल मां, बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया गया. मौके पर पहुंच कर महिला के पिता शव को रिसीव कर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. चुकि महिला के ससुराल में कोई नहीं है तो पति के आने का भी इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details