सोनपुर : बिहार के सोनपुर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार 25 नवंबर को मेले का उद्घाटन करेंगे. यह मेला इस बार 32 दिनों का होगा. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के की तैयारी पूरी हो चुकी है. मेले में गाय, भैंस, घोड़े समेत अनेक पशुओं को बिक्री के लिए लाया जाता है. इस बार मेले में पहली बार पुस्तक मेला भी लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मेले का रिल्स बनाकर डाला जाएगा.
मेला की तैयारी पूरीः सोनपुर मेला की तैयारी को लेकर सारण डीएम अमन समीर और एसपी गौरव मंगला ने शुक्रवार को मीडिया से जानकारी साझा की. डीएम ने कहा कि इस बार बुक फेयर लगे इसका प्रयास किया जा रहा है. कुछ पैनल डिस्कशन करवाया जाएगा. टॉक शो का भी आयोजन होगा. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो ज्यादा पसंद करते हैं. मेला के इंपोर्टेंट इवेंट का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जाएगा. ताकि युवा मेला से कनेक्ट हो सकें. जो लोग नहीं आप आ रहे हैं वो भी सोनपुर मेला के बारे में जान सकें.
"पर्यटन विभाग के अनुसार उपमुख्यमंत्री के द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा. 25 नवंबर को शाम 4:00 बजे के बाद प्रस्तावित है. पूर्व की भांति मेला की जो तैयारी होती है सरकारी स्टाल लगे होते हैं अन्य जो तैयारी होती है वह सारी तैयारी हम लोग कर रहे हैं."- अमन समीर, जिला अधिकारी