बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD MLA ने निकाली दिल की भड़ास, रामानुज प्रसाद बोले- 'सोनपुर मेला को गांव का मेला बना दिया' - RJD MLA Ramanuj Prasad

Conclusion Of Sonepur Fair: सोनपुर मेला के समापन के मौके पर राजद विधायक रामानुज प्रसाद राय ने बिहार सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई. मेले में सरकारी व्यवस्था को लेकर सरकार की उदासीनता को लेकर अपने ही सरकार के मंत्री के सामने व्यवस्था को लेकर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मेला प्रबंधन में भारी कमी रही. पढ़ें पूरी खबर

सोनपुर मेला का समापन
सोनपुर मेला का समापन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 10:54 PM IST

सोनपुर मेला का समापन

सोनपुर: 31 दिनों के बाद मंगलवार को सोनपुर मेला का समापनहो गया. राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने अपने ही सरकार के मंत्री के सामने व्यवस्था पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने दुनिया के मेला को गांव का मेला बना दिया. सोनपुर मेला एशिया प्रसिद्ध मेला था. मेला प्रबंधन में भारी कमी रही.

सोनपुर मेले का समापन: उन्होंने कहा कि मेला का जो उद्देश्य था, उस उद्देश्य में मैं समझता हूं. बहुत कमी रह गई. इससे पहले मेले में कंबाइंड कमेटी बैठा करती थीं. इसका रिकार्ड देखा जाए. पहले सारण जिला और वैशाली जिला का कंबाइंड बैठक हुआ करती थी. मैं पार्टिसिपेट करता था. एक दिन हाजीपुर में तो एक दिन सोनपुर में बैठक होती थी. यहां लगने वाला सोनपुर मेला हमारे क्षेत्र के लोगों की रोजी-रोजगार से जुड़ा हुआ है और मेले का धार्मिक महत्व भी है.

"हम सोनपुर के लोगों की आवाज होने के नाते हम इस लड़ाई को लड़ते रहे हैं. आवाज उठाते रहे हैं आगे भी उठाते रहेंगे. यहां किसी को कार्ड नहीं मिला.आज समापन समारोह का भी किसी को भी कार्ड नहीं मिला. कहीं ना कहीं कमी रही कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सलाह नहीं लिया. कभी कोई चर्चा नहीं की."- डॉक्टर रामानुज प्रसाद यादव, विधायक

मेला कमेटी पर सवाल:विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद यादव ने मंच पर भाषण देते हुए आगे कहा कि यह सोनपुर मेला की कमेटी पहले हुआ करती थी. उद्घाटन के समय भी हमने देखा और सब समापन समारोह भी हमने देखा. समापन में भी सरकार के लोग आते थे. संबंधित मंत्री रहते थे. यह मंत्री हैं लेकिन यह हमारे जिला के प्रभारी मंत्री हैं. पता नहीं कौन सी दृष्टि पड़ी है. हमारे मेला के प्रति जो वक्र दृष्टि है. मेला के मुख्य पर्यटक मंच पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार ने प्राइज वितरण कर मेला का समापन किया. वहीं मौके पर सारण डीएम अमन समीर मौजूद थे.

सरकारी व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए थे: बता दें कि 25 नवंबर को सोनपुर मेला का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया था. तभी मेले के मंच से सोनपुर से राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद यादव ने सरकारी व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए थे. वहीं 31 दिनों बाद मेला के समापन समारोह पर भी उन्होंने सरकार के व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है.

ये भी पढ़ें

सोनपुर मेले में लेडी डांसरों के सामने फूट-फूटकर रोने लगा शख्स, हैरान रह गईं लड़कियां, देखें VIDEO

बिहार के 28 खिलाड़ी देश के सबसे बड़े हनुमान अखाड़े में सीखेंगे कुश्ती के दांव-पेंच, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव के बनेंगे शिष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details