वैशाली: जिले के मलिकपुर गांव में पारिवारिक विवाद में बेटा ने बाप कीगोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :भोजपुर: पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
पारिवारिक विवाद में हत्या
दरअसल, राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पारिवारिक विवाद में कलयुगी बेटे ने बाप को गोली मार कर हत्या कर दी. गोली चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात मोहम्मद सलीम का अपने बड़े बेटे मोहम्मद मेराज से पारिवारिक विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिस्टल निकालकर अपने ही बाप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिस कारण बाप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
गोली चलाने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.