वैशाली: जिले के लालगंज में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित बेदौली गांव की है. बेटे ने घरेलू विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवेंद्र राय के रुप में हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में लोग हतप्रभ हैं.
वैशाली: घरेलू विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी फरार - crime in vaishali
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दिनों से पिता-बेटे के बीच विवाद चल रहा था. इस वारदात से ग्रामीण हैरान हैं.
मृतक
आरोपी को पकड़ने का दिया आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसआई संजय कुमार ने दावा किया कि आरोपी बेटे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.