वैशाली: रात के 12 बजते ही राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन ( 75th Birthday of Lalu Prasad on June 11) वैशाली जिले के बाकरपुर शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन समेत गांव की महिला पुरुषों ने केक काटकर और लालू प्रसाद यादव के लिए सोहर गाकर (Sohar Song On Lalu Birthday In Vaishali) जन्मदिन मनाया.
पढ़ें-लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है'
लालू के जन्मदिन पर महिलाओं ने गाया सोहर गीत:इतना ही नही वहां मौजूद महिला पुरुषों का उत्साह देखने लायक था. सभी ने मंदिर में भगवान भोले से लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की. बिहार की परंपरा के अनुसार बच्चे का जब जन्म होता है तो उत्सव में महिलाएं स्थानीय लोकगीत सोहर गाती हैं. माना जाता है कि सोहर गाने से बच्चा दीर्घायु होता है और स्वास्थ्य बढ़िया रहता है. इसी सोहर को गाकर लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिवस को महिलाओं ने यादगार बना दिया.
12 बजे रात को काटा केक: पहले केक काटकर जन्म दिवस मनाई गई वहीं सोहर गाकर पुराने लोक परंपरा का भी निर्वाह किया गया. इस दौरान दर्जनों महिलाएं शिवलिंग के पास लालू प्रसाद की तस्वीर रख सोहर गाते हुए दिखीं. इस मौके पर राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि 12:00 बजे रात के बाद लालू यादव का 75वां जन्मदिन हम लोग गांव में मना रहे हैं. लालू जी गरीबों के मसीहा हैं और दबे कुचले की जुबान हैं.