वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. नेता और मंत्री अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है.
ताजा मामला जिले के सेंदुआरी का है. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह के पक्ष में एक जनसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने तेजस्वी यादव के समर्थन और नित्यानंद राय के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर मौजूद पुलिस को नारे लगा रहे लोगों को रोकने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
विकास कार्यों को गिनाया
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी हाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान नित्यानंद राय जैसे ही हेलिकॉप्टर से उतर कर मंच की ओर बढ़ने लगे, इसी दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों की भीड़ ने नित्यानंद राय के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सभा स्थल पर कुछ देर के लिए आफरा-तफरी का माहौल बना रहा.