बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में 6 थियेटरों को मिली प्रशासन से मंजूरी, संचालकों ने ली राहत की सांस - sonpur fair theaters

इससे पहले थियेटर संचालक मेले के शुरुआती दिनों से प्रशासन से लाइसेंस की गुहार लगा रहे थे. संस्थापक अधिवक्ता संघ विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले का असली रौनक थियेटर ही है. इसके नहीं होने से यहां के दुकानदार काफी प्रभावित होंगे.

थियोटर

By

Published : Nov 17, 2019, 9:57 AM IST

सोनपुर मेले में 6 थियेटरों को मिली प्रशासन से मंजूरी, संचालकों ने ली राहत की सांस

वैशाली: सोंनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में चलने वाले थियेटरों को प्रशासन की ओर से अनुमति मिल गई है. प्रशासन ने 6 थियेटरों को लाइसेंस दे दी है. जिससे सोनपुपर में मेले में रौनक वापस लौटी है. साथ ही संचलकों ने भी राहत की सांस ली है. ऐसे में थियेटरों में अब लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है.

इससे पहले थियेटर संचालक मेले के शुरुआती दिनों से प्रशासन से लाइसेंस की गुहार लगा रहे थे. संस्थापक अधिवक्ता संघ विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले का असली रौनक थियेटर ही है. इसके नहीं होने से यहां के दुकानदार काफी प्रभावित होंगे.

वैशाली से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

दर्शकों के लिए तय किराया
थियेटरों के न्यूनतम किराया 100 रुपया है और अधिकतम 1000 रुपया है. इसमें दर्शकों के लिए स्पेशल, सुपर स्पेशल, वीआईपी, वीवीआईपी गैलरी बनाई गई है. बता दें कि इन सब में अलग-अलग चार्ज हैं. वहीं, हर तरफ पुलिस की चौकसी देखने को मिल रही है. वहीं, प्रशासन की ओर से सभी थियेटर संचालकों को चेतवानी भी दी गई है कि थियेटर के कारण माहौल खराब होने पर उसका लाइसेंस भी कैंसल भी किया जा सकता है. बता दें कि सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का शुभारंभ 10 नवम्बर को हुआ. जिसका उद्घाटन प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details