वैशाली:सदर थाना के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के एनएच-22 पर पुलिस लाइन के समीप एक कार और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं, दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
चारों युवक थे नशे में धूत
बहरहाल, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो कार में सवार चारों युवक शराब के नशे में धूत थे. काफी तेज गति से कार को डिवाइडर से टकराते दाहिने साइड में सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया.