वैशाली: बिहार में जमीन विवाद(Land Dispute) में गोलीबारी चलने और मारपीट करने का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव का है. जहां भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two Sides in Vaishali) हुई. मारपीट एक पक्ष से फायरिंग भी की गयी. जिससे एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : वैशाली में 11 दिन से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल
मारपीट में लाठी-डंडे चले, कई राउंड फायरिंग :जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी में आधा दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गोली लगने से एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया है. सभी जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के चांदी में जमीन विवाद के मसले पर बातचीत करने के लिए दोनों पक्ष के लोग जमा हुए थे. बातचीत के दौरान ही कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई थी.