बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में मतदान संपन्न, भोजपुरी की मशहूर गायिका अदिति राज ने भी डाला वोट - वैशाली में पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान वैशाली के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. वहीं, भोजपुरी की मशहूर गायिका अदिति राज ने वोट डाला और गीत गाकर लोगों से मतदान करने की अपील की.

वैशाली में पंचायत चुनाव
वैशाली में पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 15, 2021, 5:54 PM IST

वैशाली: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. प्रदेश में छह चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. सोमवार को सातवें चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गये. सातवें चरण में वैशाली के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में मतदान हुआ. वहीं, पोझा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के बूथ संख्या 111 पर भोजपुरी की मशहूर गायिका अदिति राज ने वोट डाला और गीत गाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था.

ये भी पढ़ें- भागलपुर के रंगरा चौक और गोराडीह प्रखंड में मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि गोरौल और भगवानपुर प्रखंड की सभी पंचायतों में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. भोजपुर की मशहूर गायिका अदिति राज ने मोहम्मदपुर पोझा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के मतदान केंद्र संख्या 111 पर मत डाला. अदिति राज के बूथ पर पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने भोजपुरी गीत गाकर लोगों को घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की.

देखें वीडियो

इस दौरान अदिति राज ने कहा कि वह ऐसा उम्मीदवार को वोट करेंगी, जो पंचायत का विकास करे, सड़क बिजली आदि की समस्याओं को दूर करे. भोजपुरी सिंगर अदिति राज के बूथ पर पहुंचने के बाद भारी संख्या में लोग बूथ पर पहुंच गये. वहीं, भोजपुरी सिंगर ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपना वोट डाला.

ये भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details