बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः ड्यूटी पर जा रहे दारोगा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत - गार्ड ऑफ आनर

ड्यूटी पर जा रहे एसआई शंभू शरण सिंह को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Jan 24, 2020, 7:08 PM IST

वैशालीःजिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दारोगा को कुचल दिया है. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शंभू शरण सिंह सीवान के रहने वाले थे. वह पातेपुर थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे.

पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घटना उस समय घटी जब शंभू शरण सिंह बाइक से पातेपुर जा रहे थे. इसी बीच धर्म चौक के पास ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया. यहां दिवंगत एसआई को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट
छानबीन में जुटी पुलिसबहरहाल मामले में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details