वैशालीःजिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दारोगा को कुचल दिया है. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शंभू शरण सिंह सीवान के रहने वाले थे. वह पातेपुर थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे.
वैशालीः ड्यूटी पर जा रहे दारोगा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत - गार्ड ऑफ आनर
ड्यूटी पर जा रहे एसआई शंभू शरण सिंह को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वैशाली
पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घटना उस समय घटी जब शंभू शरण सिंह बाइक से पातेपुर जा रहे थे. इसी बीच धर्म चौक के पास ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया. यहां दिवंगत एसआई को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.