बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर जंक्शन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर मीडियाकर्मी को जाने से रोका - हाजीपुर में मडियाकर्मियों को स्टेशन पर जाने से रोका

राजस्थान के उदयपुर से चल कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हाजीपुर जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन में 1174 लोग सवार थे. लेकिन इस दौरान जिला प्रशासन अपनी कमी को छुपाने के लिए मीडियाकर्मियों को पूरे स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया.

ट्रेन पहुंची बिहार
ट्रेन पहुंची बिहार

By

Published : May 7, 2020, 11:35 PM IST

हाजीपुर:लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस बिहार लाया जा रहा है. इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. वहीं, एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के उदयपुर से हाजीपुर जंक्शन पर पहुंची. लेकिन इस दौरान मीडियाकर्मियों को स्टेशन पर जाने से रोक दिया गया.

बता दें कि इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1174 प्रवासी मजदूर सवार हो कर हाजीपुर आए. जो बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 64 बसें लगाई गई थी. इन्हीं बसों के जरिए सभी मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा. सभी मजदूरों को घर भेजने से पहले उनकी मेडिकल जांच की जाएगी, लेकिन इस दौरान रेलवे प्रशासन काफी तीखे तेवर में दिखा.

हाजीपुर जंक्शन से लोगों को उनके जिले ले जाने के लिए लगी बस

मिडयाकर्मियों को किया स्टेशन परिसर से बाहर

प्रवासी मजदूरों को हाजीपुर से गृह जिले भेजने की शुरुआत हो गई. लेकिन इस दौरान काफी कुव्यस्था देखने को मिली, मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. वहीं, उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर भी नहीं बांटा जा रहा था. इसी कारण से प्रशासन अपनी कमी को छुपाने के लिए मीडियाकर्मी को पूरे स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details