बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिरुप्पुर से वैशाली पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की हुई स्क्रीनिंग - वैशाली पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

गुरुवार को तिरुप्पुर से 1450 मजदूर को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन वैशाली पहुंची. इस दौरान सभी की स्क्रीनिंग की गई.

vaishali
vaishali

By

Published : May 14, 2020, 11:21 PM IST

वैशाली: तिरुप्पुर से गुरुवार को दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 7 घंटे की देरी से हाजीपुर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने से पहले प्रशासन की ओर से पूरी चौकसी देखी गई. प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए खुद डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

तिरुप्पुर से हाजीपुर जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों की प्लेटफार्म पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को बस से गृह जिला भेजा गया.

सभी की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि ट्रेन में लगभग एक हजार 450 प्रवासी मजदूर सवार हैं. सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. टेम्प्रेचर जांच के बाद उन्हें बस से रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तकरीबन 90 बसों से सभी प्रवासी मजदूर को रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन में 600 वैशाली जिले के और बाकी लगभग 14 जिले के प्रवासी मजदूर सवार हैं. जांच के बाद वैशाली जिले के मजदूर को होम ब्लॉक में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. इसके अलावा प्रवासी मजदूर को उनके गृह जिले में भेजा जाएगा.

स्टेशन पर मौजूद रहीं डीएम

मजदूरों को भेजा गया घर
डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बस कैपेसिटी के 50 फीसदी सीट पर ही प्रवासी मजदूर को बिठाया जा रहा है. गृह जिला पहुंचते ही सभी प्रवासी मजदूरों को 21 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा.

इसके बाद जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही घर जाने की परमिशन दी जाएगी. हालांकि ट्रेन के आगमन के बाद जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर मीडिया कर्मियों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी. यह ट्रेन 11 बजे पहुंचने वाली थी. लेकिन ट्रेन हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजे के करीब पहुंची.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details