वैशाली: बिहार में जमीनी विवाद (Land Dispute) में गोलीबारी चलने और मारपीट करने का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बालाटांर गांव का है. जहां भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two Sides) हुई. मारपीट एक पक्ष से फायरिंग भी की गयी. जिससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने दूध व्यवसायी को मारी गोली, मोतिहारी रेफर
जानकारी के अनुसार बालाटांर गांव में शम्भूनाथ सिंह, विशेश्वर सिंह और हरिनारायण सिंह के बीच लंबे समय से 15 से 20 धुर जमीन का विवाद चल रहा है. जिसका मामला न्यायालय में लम्बित है. विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर 25 अगस्त को मारपीट हुई थी. जिसमें शम्भूनाथ सिंह और पुत्र नीतिश कुमार घायल हो गया था. इस मामले में शम्भूनाथ सिंह ने बिदुपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.