बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: पुलिस की कार्यशैली से नाराज दवा कारोबारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल - बिहार

दो दिन पहले नगर थाना इलाके में अपराधियों ने दवा कारोबारी राजेश गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था और उनके पास से दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गए.

दवा व्यवसाईयों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 17, 2019, 9:40 PM IST

हाजीपुर:दो दिन पहले शहर में एक दवा कारोबारी को गोली मारकर दो लाख रुपये लूटे जाने के बाद व्यवसाईयों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने सेनाराज दवा कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बाजार में है सन्नाटा

पुलिस की बदइंतजामी से नाराज दवा कारोबारियों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. बाजार में दवा के सभी थोक और खुदरा दुकाने बंद होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. दवा व्यवसाईयों का आरोप है कि अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

दवा व्यवसाईयों का प्रदर्शन

मरीजों की बढ़ी परेशानी
इधर, दवा व्यवसाईयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दवा कारोबारियों का कहना है कि जब तक पुलिस प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं करता, तब तक जिले की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी.

क्या है मामला

बता दें कि दो दिन पहले नगर थाना इलाके में अपराधियों ने दवा कारोबारी राजेश गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था और उनके पास से दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद शहर के दवा कारोबारियों में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details