हाजीपुर:दो दिन पहले शहर में एक दवा कारोबारी को गोली मारकर दो लाख रुपये लूटे जाने के बाद व्यवसाईयों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने सेनाराज दवा कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बाजार में है सन्नाटा
पुलिस की बदइंतजामी से नाराज दवा कारोबारियों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. बाजार में दवा के सभी थोक और खुदरा दुकाने बंद होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. दवा व्यवसाईयों का आरोप है कि अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.