बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव में इस तबके के लोगों को मिली सिर्फ 'जीत', जता रहे खुशी - महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर दुकान लगाने वाले लोगों की जमकर बिक्री हुई है. जिसका मुनाफा पाकर ये सभी दुकानदार काफी खुश हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

मतगणना केंद्र के बाहर दुकानदार.
मतगणना केंद्र के बाहर दुकानदार.

By

Published : Dec 15, 2021, 7:07 AM IST

वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) संपन्न हो चुका है. चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. पंचायत चुनाव में किसी की हार हुई, तो कोई जीत का जश्न मनाता देखा गया. वहीं इन सभी के बीच एक तबका ऐसा भी है जो सिर्फ फायदे में ही रहा. वह तबका है मतगणना केंद्र के बाहर दुकान (Shops Outside Counting Center In Vaishali) सजाने वाले लोग. इन्हें पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ और सिर्फ फायदा ही हुआ.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प

पंचायत चुनाव मतगणना केंद्र नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाया गया था. सभी चरणों के चुनाव परिणाम आने के बाद किसी की हार तो किसी की जीत हो रही थी. इसी बीच अगर कोई फायदे में था, तो वह हैं दुकान सजाने वाले लोग. जिनका सामान खूब बिक रहा था. अन्य खाने-पीने वाले सामान के अलावा खासकर पानी और फूल-माला की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: दानापुर में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, 13 में सिर्फ 5 मुखिया की कुर्सी बची

मतगणना केंद्र के बाहर पानी और फूल-माला की दुकान सजाए राजन कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां के स्थानीय किसान हैं. पूरा फसल बाढ़ के पानी से नष्ट हो गया था. केला के बगीचा समेत बहुत कुछ तबाह हो गया था. काफी समस्या में जीवन यापन कर रहे थे. लेकिन मतगणना के स्थान पर फूल-माला और पानी बेचकर 1 दिन में 6 से ₹700 कमा रहे हैं.

'हमलोग पता करते-करते यहां पहुंच गए और चादर बेच रहे हैं. एक चादर की कीमत 150 से 300 तक होती है. 4 महीने तक घूम-घूमकर चादर बेचते हैं. यहां चादर बेचने से मुनाफा हुआ है.'-सतपाल, चादर विक्रेता

पंचायत चुनाव लड़ने वालों में ज्यादातर ने जमकर पैसे खर्च किए हैं, लेकिन नतीजा जनता ने तय किया है. जनता को जिस से विकास की उम्मीद थी उसको दिल खोलकर मत दिया और वह जीत भी गया. जीतने वाला जनप्रतिनिधि जनता की भलाई कितनी कर पाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन मतदान केंद्र पर जिस तरह बाजार लगाकर स्थानीय लोग और बाहर से आए लोगों ने कमाई की है, उससे उनका भी भला जरूर हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details