वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) संपन्न हो चुका है. चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. पंचायत चुनाव में किसी की हार हुई, तो कोई जीत का जश्न मनाता देखा गया. वहीं इन सभी के बीच एक तबका ऐसा भी है जो सिर्फ फायदे में ही रहा. वह तबका है मतगणना केंद्र के बाहर दुकान (Shops Outside Counting Center In Vaishali) सजाने वाले लोग. इन्हें पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ और सिर्फ फायदा ही हुआ.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प
पंचायत चुनाव मतगणना केंद्र नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाया गया था. सभी चरणों के चुनाव परिणाम आने के बाद किसी की हार तो किसी की जीत हो रही थी. इसी बीच अगर कोई फायदे में था, तो वह हैं दुकान सजाने वाले लोग. जिनका सामान खूब बिक रहा था. अन्य खाने-पीने वाले सामान के अलावा खासकर पानी और फूल-माला की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई.
ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: दानापुर में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, 13 में सिर्फ 5 मुखिया की कुर्सी बची