सोनपुर:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का समापन हो चुका है. लेकिन, मेले की रौनक अब भी बरकरार है. मेले में दुकानें अभी भी सजी हुई हैं. खरीदारों का तांता अब भी नजर आ रहा है. यहां दुकान लगाने वालों की मानें तो असल दुकानदारी मेले के समापन के बाद ही शुरू होती है.
बाहर से यहां दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि 32 दिनों बाद ही असली मार्केटिंग होती है. सरकारी मेले के समापन के बाद भी सैकड़ों व्यापारी यहां दुकानदार सजाए रहते हैं. इनका मानना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, वैसे-वैसे मार्केट भी जोर पकड़ता है.