बिहार

bihar

By

Published : Dec 13, 2019, 11:05 PM IST

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला: बरकरार है रौनक, दुकानदार बोले- अब शुरू हुई है असल दुकानदारी

सरकारी मेला के समापन के बाद भी सैकड़ों व्यापारी सोनपुर मेला में दुकानदार सजाए रहते हैं. इनका मानना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है वैसे-वैसे मार्केट भी जोर पकड़ता है.

कश्मीरी दुकानदार
कश्मीरी दुकानदार

सोनपुर:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का समापन हो चुका है. लेकिन, मेले की रौनक अब भी बरकरार है. मेले में दुकानें अभी भी सजी हुई हैं. खरीदारों का तांता अब भी नजर आ रहा है. यहां दुकान लगाने वालों की मानें तो असल दुकानदारी मेले के समापन के बाद ही शुरू होती है.

बाहर से यहां दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि 32 दिनों बाद ही असली मार्केटिंग होती है. सरकारी मेले के समापन के बाद भी सैकड़ों व्यापारी यहां दुकानदार सजाए रहते हैं. इनका मानना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, वैसे-वैसे मार्केट भी जोर पकड़ता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह का PK को अल्टीमेटम- 'जिन्हें पार्टी का लाइन स्वीकार नहीं है, वे अपना रास्ता पकड़े'

क्या कहते हैं दुकानदार?
दशकों से यहां दुकान लगाने वाले कश्मीरी दुकानदार की मानें तो उनका स्थानीय लोगों से अच्छा तालमेल बन गया है. उनका कहना है कि गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए केवल बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. उनके सभी स्टॉक खाली हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details