बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने भरा नामांकन, समर्थकों की जुटी भीड़ - shiv chandra ram

शिवचंद्र राम ने हाजीपुर लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान समर्थकों ने  राजद सुप्रीमो लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए.

शिवचंद्र राम, प्रत्याशी, महागठबंधन

By

Published : Apr 10, 2019, 5:10 PM IST

वैशाली: हाजीपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने जिलाधिकारी राजीव रौशन के सामने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या पहुंचे उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और राजद सुप्रीमो लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

शिवचंद्र राम, प्रत्याशी, महागठबंधन

10 से 18 अप्रैल तक चलेगा नामांकन

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा (सुरक्षित) का नामांकन बुधवार से शुरू हो गया जो 18 अप्रैल तक चलेगा. इसके पहले दिन महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्रराम ने अपना नामांकन भरा. इसके पूर्व शिवचंद्र राम ने अपने आवास महुआ में पूजा अर्चना कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे अपना पर्चा दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे.

समर्थकों की जुटी भीड़

हालांकि उनके पर्चा दाखिल करने का समय 12:40 था मगर काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी होने के कारण वो डेढ़ घंटे की देरी से समाहरणालय पहुंचे. नामांकन के दौरन के साथ उनकी पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details