वैशाली:बिहार में केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ लगातार दूसरे दिन विरोध-प्रदर्शन (Agnipath Scheme Agitation) जारी रहा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों नेट्रेनों में आग (Violence Over Agnipath Scheme In Bihar) लगा दी और पथराव किया. इस पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि कहीं से भी हिंसा देशहित में नहीं है. आंदोलन प्रदर्शन का हक सबको है लेकिन हिंसा से बचना चाहिए. शाहनवाज हुसैन ने अग्निपथ भर्ती मामले में उग्र आंदोलन कर रहे छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील (Shahnawaz Hussain Appeals To Agnipath Protesters ) की है.
पढ़ें-'अग्निपथ' पर बिहार में दूसरे दिन भी बवाल, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर आगजनी, बाल-बाल बचे पैसेंजर
शाहनवाज हुसैन ने की अपील: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी नौजवानों से अपील है कि यह योजना आपके हित में है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि पारा मिलिट्री फोर्स में प्राथमिकता दी जाएगी. नौजवानों से अपील है कि गलतफहमी में ना आएं. पीएम नरेंद्र मोदी जो भी स्कीम लाते हैं वह आपके हित में लाते हैं. इस स्कीम से जो भी गलतफहमी हुई है उसे हम दूर कर रहे हैं. 4 साल में सेना से निकाल दिया जाएगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि नौजवानों को पारा मिलिट्री फोर्स में सबसे ऊपर प्राथमिकता दी जाएगी.
"प्रदर्शनकारी छोटे बच्चे हैं. हमारी अपील है कि इस स्कीम को समझिए. सरकार ने पहले ही कहा है कि हम पारा मिलिट्री फोर्स में पूरी प्राथमिकता उनको देने वाले हैं. उस ट्रेनिंग का लाभ उनको सीधा होगा. हमारे पास सेना के बाद पारा मिलिट्री फोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ,आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ में इन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
अमित शाह ने किया ऐलान:थल सेना, नौसेना और वायु सेना में विशेष अग्निपथ योजना के तहत अल्पकालिक अनुबंध पर भर्ती होने वाले ‘अग्निवीर’ सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह घोषणा की. मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने वालों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवातकेंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.