वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में सातवें चरण (7th Phase Polling) के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान हो रहा है. वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड और भगवानपुर प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान (vote) शुरू होते ही महिला और पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र (Polling Booth) पर देखने को मिली. वहीं, मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें -गया: ठंड और घने कोहरे के बीच पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें
"गांव में विकास हो उसके लिए वोट करने आए हैं. गांव में नली, गली, सड़क, पेयजल की व्यवस्था आम आवाम के लिए बेहतर हो इस लिए हम सभी महिलाएं वोट कर रहे हैं. सरकार की ओर से जो लाभ दिया जा रहा है वे लाभ सभी जरूरतमंदों पर पहुंचे. स्कूलों में अच्छा पढ़ाई-लिखाई हो. जो जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करेंगे, हम लोग उन्हीं को वोट कर जिताएंगे."- महिला मतदाता