बिहार

bihar

हाजीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे

By

Published : Aug 9, 2022, 12:46 PM IST

हाजीपुर में ताजिया जुलूस (Hajipur Tajiya Julus Accident) निकलने के दौरान बिजली के हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं अफरा-तफरी में करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तजिया जुलूस के दौरान झुलसे 7 लोग
तजिया जुलूस के दौरान झुलसे 7 लोग

हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां ताजिया जुलूस के दौरान 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. हाइटेंशन तार ट्रॉली में सटने से हादसा हुआ. तीन का सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital)में इलाज चल रहा है. वहीं चार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन से एक स्थानीय ताजिया जुलूस निकाला गया था. जिसमे मौजूद ट्रॉली हाई टेंशन की चपेट में आ गया. जुलूस संचालकों का आरोप है कि हाई टेंशन वायर के नीचे रहने की वजह से जुलूस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया. जिसके कारण 7 लोग झुलस गए वहीं मची अफरा-तफरी में आधे दर्जन के करीब लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें -यामीन है योगी का जबरा फैन! सीने पर गुदवाया CM की फोटो

घायलों का चल रहा इलाज: घटना के बाद तीन जख्मी लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं चार अन्य घायलों का अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में बागदुल्हन के रहने वाले नौशाद मोईन और निरसाद का इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि बागदुल्हन का अखाड़ा निकाला गया था ट्रॉली के साथ. जब अखाड़ा आगे बढ़ रहा था तभी ट्रॉली का जो ऊपरी हिस्सा था वह 11 हजार के तार से से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ है. यह इलेक्ट्रिक विभाग की लापरवाही है. तार नीचे था जिससे हादसा हुआ है.

"बागदुल्हन का अखाड़ा निकाला गया था ट्रॉली के साथ. जब अखाड़ा आगे बढ़ रहा था तभी ट्रॉली का जो ऊपरी हिस्सा था वह 11 हजार के तार से से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ है. यह इलेक्ट्रिक विभाग की लापरवाही है. तार नीचे था जिससे हादसा हुआ है"- मोहम्मद सद्दाम. घायल के परिजन

ये भी पढ़ें: क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? JDU की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details