बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में सेल्फी का क्रेज! कोई बैलगाड़ी पर, कोई खटिया पर तो कोई तलवार लेकर ले रहे हैं सेल्फी - सोनपुर मेले में सेल्फी का क्रेज

सोनपुर मेले में सेल्फी जोन (Selfie zone of Sonepur Mela) लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. कोई बैलगाड़ी पर तो कोई खटिये के साथ अपनी सेल्फी ले रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में सेल्फी
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में सेल्फी

By

Published : Dec 7, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:18 AM IST

वैशाली: बिहार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (World Famous Sonepur Mela) का सेल्फी जोन लोगों को आकर्षित कर रहा है. यहां खासतौर से सूचना जनसंपर्क पंडाल के सामने सेल्फी जोन बनाया गया है. इस सेल्फी जोन में गांव की यादें ताजा होती नजर आ रही है. कई अन्य चीजों का डिस्प्ले भी लोगों को खूब लुभा रहा है. यही कारण है कि कोई खटिया पर बैठकर, तो कोई ओखली के साथ, तो कोई बैलगाड़ी पर तो कोई तलवार लेकर के साथ सेल्फी ले रहा है. मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. अनेकता में एकता समेटे इस मेले की व्यापकता किसी से छुपी हुई नहीं है. बेहद पौराणिक सोनपुर मेले में सुई से लेकर हाथी तक मिलने की परंपरा रही है. हालांकि हाथी पर बिक्री के बाद अब मेले में हाथी तो नहीं दिखता लेकिन बाकी बाजार उसी तरीके का सजता है.

पढ़ें-हरिहर क्षेत्र मेला का ऐसा खिलौना, जो सिर्फ यहीं मिलता है, जानिये घिरनी और सीटी की अद्भुत कहानी



सोनपुर मेला का सेल्फी जोन: मेले में सरकारी और निजी कंपनियों की प्रदर्शनीया लगती हैं साथ ही थिएटर से लोगों का मनोरंजन होता है. सूचना जनसंपर्क के पंडाल से अच्छे-अच्छे कलाकार लोगों का मनोरंजन करते हैं. छोटी-बड़ी चीजों से लेकर भाड़ी-भड़कम सामान भी मेले में मिलता है. हालांकि इन सबके बीच सोनपुर मेला घूमने आए लोगों के लिए सेल्फी जोन भी खासा लोकप्रिय हो रहा है. कहीं न कहीं पर्यटन विभाग के इस पहल की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भले ही मेला इस बार 2 साल के बाद लगा है. लेकिन बहुत अच्छा लगा है.

"इस मेला में यह बहुत ही यूनिक आइटम है और यह हमको बहुत अच्छा भी लगा है. गांव में अच्छा लगता था जब बचपन में अपने गांव जाते थे यहां खटिया है, यहां उखली है, यह सब अनोखा समान यहां देख कर बहुत अच्छा लगा. बहुत बढ़िया डोली हम लोग बचपन बचपन में देखते थे या फिल्में देखते हैं ऐसे उठाया ऐसे संभाला जाता है यह पहली बार देखे है. 2 साल के बाद यह मेला लगा है लेकिन बहुत अच्छा लगा है."- मोहनपुर चंद्रवंशी, खगरिया

मेले की लोग कर रहे हैं तारीफ: खगरिया से आए मोहन कुमार का सेल्फी जोन को लेकर कहना है कि इस मेले में यह बहुत ही यूनिक आइटम है. यह हम सब को बहुत ही अच्छा लगा है. गांव में जो चीजें बचपन में देखते थे वह यहां देखने के लिए मिल रही है. मेला दो साल बाद लगा है लेकिन बहुत अच्छा लगा है. वहीं पटना से आए बहादुर कुमार का कहना है कि यह बहुत ही खूबसूरत बना है, यहां बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोग पटना से एस्पेशली मेला घूमने आए हैं. बेगूसराय से आए साजन कुमार कहते हैं कि यहां बहुत कुछ है घूमने के लिए और देखने के लिए. यह विश्व का सबसे अच्छा मेला है. अभी हम यहां पर सेल्फी ले रहे थे बहुत अच्छा लगा. यहां बिहार और बिहार के सामानों को दिखाया गया है, हमें इस मेले से गर्व है.


"बहुत ही खूबसूरत बना है यह बहुत ही अच्छा लग रहा है हम लोग को यहां. हम लोग पटना से स्पेशल घूमने के लिए आए हैं अभी. आई लव बिहार अपना बिहार है यह बेहतरीन नजारा है. अपना खुद का बिहार है तो जितना बोले उतना कम है."- बहादुर कुमार, पटना

"बेगूसराय के बलिया से हम सोनपुर मेला आए हैं घूमने के लिए. यहां बहुत सारा चीज है कितना नाम गिनाए. यह विश्व का सबसे अच्छा मेला है. अभी हम यहां पर सेल्फी ले रहे थे बहुत अच्छा लगा. बिहार के वासियों और बिहार के सामान को दिखाया गया है. हमको गर्व है कि बिहार में इस तरीके का मेला है."-साजन कुमार, बेगूसराय

पढ़ें-सोनपुर मेले में डुप्लीकेट सितारों का जलवा, जूनियर जॉनी लीवर ने मचाया धमाल

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details