बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी सेतु पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी न्यूज

वैशाली में महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) निर्माण कार्य में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत हो गयी. उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान पाये गये हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Vaishali Murder
Vaishali Murder

By

Published : Feb 8, 2022, 1:20 PM IST

हाजीपुर: वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना (Gangabridge police station of Vaishali district) क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी सेतु के नीचे पाया नंबर 19 के पास से एक युवक का शव (security guard Suspicious death in Vaishali) बरामद किया. उसकी पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के ही तेरसिया वार्ड संख्या 4 निवासी महेंद्र राय के पुत्र गुड्डू राय के रूप में की गयी. वह पुल निर्माण कंपनी में सुरक्षा गार्ड था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोपलगाया है. शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.

इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल और गंगाब्रिज थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. छानबीन के दौरान मृतक के शव पर कई जगह चोट के निशान पाये गये. ऐसा प्रतीत होता था कि मारपीट कर उसकी हत्या की गयी है. मृतक के भाई भाई पिंटू यादव ने बताया कि उसे चार माह पूर्व महात्मा गांधी सेतु पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली थी. रविवार रात ड्यूटी पर गया था. सुबह उसका शव पड़ा मिला. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.

ये भी पढ़ें: रोहतास: बालू घाट में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम

परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने मारपीट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर है. बताया जाता है कि एक साल पहले गुड्डू की शादी हुई थी. मृतक के घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. जैसे की शव घर पहुंचा, मृतक की पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी. आस-के लोगों की आंखें भी नमन हो गयीं. मृतक के परिजनों ने बताया कि साल भर पूर्व युवक की शादी हुई थी. वह पंजाब में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब में हुए लॉकडाउन के बाद वह अपने घर आ गया था.

ये भी पढ़ें: वैशाली में मिट्टी धंसने से एक की मौत, 3 गंभीर, हादसे के समय 20 महिलाएं वहां थीं मौजूद

चार माह पूर्व ही महात्मा गांधी सेतु पर बन रहे पुल निर्माण कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली थी. मृतक ही अपने घर का एक एक मात्र सहारा था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. इस विषय पर गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. सिक्योरिटी गार्ड की संदेहास्पद मौत की वजह पर इलाके में खूब चर्चा हो रही है. लोगों का तो यहां तक कहना है कि तेरसिया दियारा क्षेत्र से शराब तस्करी और बालू माफिया के तार इस हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details