वैशाली: जिले के हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन मतदान के दौरान मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी जा रही है. हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
वैशाली: हाजीपुर में द्वितीय चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं की संख्या कम - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन मतदाताओं की संख्या काफी कम देखी जा रही है.
द्वितीय चरण का मतदान शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसमें हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी जा रही है. वहीं बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में 8 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं.
मतदाताओं की संख्या कम
जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर जोरो-शोरो से जागरूकता अभियान चलाई गई थी. लेकिन मतदाताओं में मतदान करने में रुचि नहीं देखी जा रही है. बहरहाल द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू कर दी गई है. वहीं मतदान के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रही है.