बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, स्कूलों की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर SDO ने लिया संज्ञान - bihar news

Etv भारत ने सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के कुछ स्कूलों के गिरती शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल की थी, जिसमें यह बात खुल कर सामने आई कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों में सामान्य ज्ञान घोर अभाव है.

एसडीओ शम्भू शरण पांडेय

By

Published : Aug 20, 2019, 9:22 AM IST

वैशालीःसोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने क्षेत्र के कुछ सरकारी स्कूलों की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने शीघ्र ही इस दिशा में सुदृढ़ कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने जिला से लेकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी तक को वस्तु स्थिति पता करने को कहा है. बता दें कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने स्कूलों की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर एक खास रिपोर्ट दिखाई थी. जिसका असर देखने को मिला है.

एसडीओ शम्भू शरण पांडेय

SDO ने जताई चिंता
एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि देश और क्षेत्र का विकास शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इसके लिये दृढ़ संकल्पित है. साथ ही साथ इससे कोई समझौता नहीं करना चाहती है. उन्होंने क्षेत्र के सभी स्कूलों में अच्छी व्यवस्था कायम होने की उम्मीद जाताई है.

सेमिनार का होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इसको लेकर एक सेमिनार का आयोजन होगा. जिसमें इस क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को बुलाया जाएगा. ताकि शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके.

एसडीओ शम्भू शरण पांडेय से बातचीत करते हुए संवाददाता

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व Etv भारत ने सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के कुछ स्कूलों के गिरती शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल की थी, जिसमें यह बात खुल कर सामने आई कि प्राइमरी से लेकर उत्क्रमित स्कूल के शिक्षकों में सामान्य ज्ञान की जानकारी का घोर अभाव है. इस खबर को दिखाए जानें के बाद शिक्षा विभाग और स्कूलों में हड़कंप मच गया. वहीं, हमारे संवाददाता को धमकियां भी दी गईं. बहरहाल, सरकार और उनके सरकारी तंत्र की लाख कोशिशों के बावजूद भी शिक्षा व्यवस्था में सुधार आता नहीं दिख रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details