वैशाली: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वैशाली जिला के पातेपुर विधानसभा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दरअसल उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में जिला का पातेपुर विधानसभा क्षेत्र भी आता है, जहां सोमवार को चौथे चरण में मतदान हो रहा है.
इस क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कड़ी धूप के बाबजूद मतदान अपने मतदान केंद्रों पर घंटो से खड़े हैं. लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का जुनून सवार है.
वोटरों में दिख रहा खासा उत्साह, मतदाताओं की सेवा में तैनात स्कॉउड एंड गाइड के बच्चे - voting goes on
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस इस बात का खास ध्यान रख रही है कि मतदान केंद्रों के आसपास कोई भी उपद्रवी तत्व न देखा जाए नहीं जाए.
महिलाएं व बुजुर्ग सभी पहुंचे
ज्ञात हो कि इस भीड़ मेम युवा और महिला मतदाता की संख्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विकलांग और बुजुर्ग मतदाता भी कहीं से पीछे नहीं हैं. इस बार मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में स्कॉउड एंड गाइड के बच्चे भी मतदाताओं की सेवा में लगे हुए हैं.
पुलिस बल तैनात
यह स्कॉउड एंड गाइड के बच्चे बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को माला और सर पर मुकुट पहना कर मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता दिखा रहें हैं. बहरहाल शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस इस बात का खास ध्यान रख रही है कि मतदान केंद्रों के आसपास कोई भी उपद्रवी तत्व न देखा जाए नहीं जाए. लोग भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.