वैशाली:बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने वैशाली में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट (SBI CSP Robbed In Vaishali) की वारदात को अंजाम दिया. ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर आते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य गिरफ्तार, मैरिज हॉल संचालक से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी
मौके पर पहुंचे वैशाली एसपी मनीष ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में आए तीन अपराधियों में से 2 को पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया (Criminals Arrested in Vaishali SBI loot) है. वहीं, एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर 3 की संख्या में अपराधी लूटपाट करने आए थे.
''पिस्तौल के बल पर 77 हजार रूपए लूट कर तीनों अपराधी मौके से फरार हो रहे थे. तभी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रशांत कुमार ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया. काफी दूर तक पीछा करने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से दो अपराधियों को मौके से पकड़ लिया गया. हालांकि, तीसरा अपराधी 77 हजार रुपए लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, मौके से दो पिस्तौल भी बरामद की गई है.''- मनीष, एसपी, वैशाली