बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण SP पहुंचे सोनपुर थाना, अपराध कंट्रोल करने का दिया निर्देश - सारण के एसपी हरिकिशोर राय

प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर सारण के एसपी हरिकिशोर राय सोनपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने सभी लंबित केसों को देखा. साथ ही क्राइम मीटिंग कर अपराध ग्राफ को कंट्रोल रखने का निर्देश दिया.

vaishali
सारण SP पहुंचे सोनपुर थाना

By

Published : Feb 10, 2020, 4:57 PM IST

वैशाली: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध ग्राफ को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी आलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अपराध ग्राफ को कंट्रोल किया जाए. इसी को लेकर सारण के एसपी हरिकिशोर राय सोनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने क्राइम मीटिंग कर सभी अधिकारियों को अपराध ग्राफ को कंट्रोल करने का निर्देश दिया. साथ ही अनुमंडल के कई थानों का भी निरीक्षण किया.

सोनपुर थाने की हालत बदतर
एसपी हरिकिशोर राय ने सोनपुर थाना पहुंचकर सभी लंबित केसों को देखा. साथ ही लंबित केसों में देरी नहीं होने का निर्देश दिया. ब्रिटिश शासन काल का बना हुआ सोनपुर थाना बदहाल स्थिति में है. सोनपुर थाने में आधारभूत सुविधाओं की काफी कमी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अपराध ग्राफ को रखें कंट्रोल'
इंचार्ज डीएन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराध में नियंत्रण होने के चलते एसपी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि एसपी हरि किशोर राय ने मीटिंग में बताया कि पुलिस क्षेत्र में अपराध ग्राफ को कंट्रोल किया जाए. साथ ही उन्होंने हर क्षेत्र में दिन-रात सभी समय पर पेट्रोलिंग की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details