बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः थाने की हालत देख भड़के DGP, थानाध्यक्ष को किया निलंबित - एसपी गौरव मंगला

डीजीपी औचक निरीक्षण के दौरान सराय थाना पहुंचे. जहा थाने की कुव्यवस्था देख वो भौचक रह गए. इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. वहीं, अनुपस्थित पाए गए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है.

-vaishali
-vaishali

By

Published : Mar 19, 2020, 3:33 PM IST

वैशालीः जिले में गुरुवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सराय थाना का औचक निरीक्षण किया. जहां डीजीपी ने थाने की कुव्यवस्था को देखकर सराय थाना अध्यक्ष धर्मजीत महतो को निलंबित कर दिया.

डीजीपी ने सराय थाना का किया निरीक्षण
दरअसल, डीजीपी औचक निरीक्षण के दौरान सराय थाना पहुंचे. जहां थाने की कुव्यवस्था को देख वो भौचक रह गए. इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. वहीं, अनुपस्थित पाए गए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सराय थाना अध्यक्ष को डीजीपी ने किया निलंबित
बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर डीजीपी अचानक थाने पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीजीपी के पहुंचने पर एसपी गौरव मंगला भी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक डीजीपी और एसपी थाने पर रहे.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वहीं, इस दौरान डीजीपी ने एनएच-77 के किनारे एक प्रतिष्ठित होटल में उत्पाद विभाग और सराय पुलिस की छापेमारी के दौरान पकड़े गए विदेशी शराब के साथ 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी मामले पर भी छानबीन की. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि चाहे कोई भी कितना हाई प्रोफाइल हो उनको बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details