बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: बालू माफियाओं ने खनन टीम पर किया हमला, 2 जवान जख्मी.. भेजे गये अस्पताल - बालू माफियाओं ने खनन टीम पर बोला हमला

वैशाली में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 सैप जवान बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले के बाद जब्त बालू की गाड़ी भी छुड़ाकर माफिया यहां से निकल पड़े. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में बालू माफिया टीम पर तस्करों ने किया हमला
वैशाली में बालू माफिया टीम पर तस्करों ने किया हमला

By

Published : Mar 3, 2023, 11:23 AM IST

वैशाली में खनन विभाग की टीम पर हमला

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला(Mafia Attacked On Police In Vaishali) किया. नगर थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दो सैप जवानों को बुरी तरह घायल कर दिया. जबकि पकड़े गए बालू के ट्रैक्टर को भी छुड़ाकर अपने साथ लेकर निकल गए. खनन विभाग की टीम ने हाजीपुर से सोनपुर जाने वाली पुरानी गंडक पुल के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. वहां से उसे थाने लेकर जाने लगी. तभी वहां पर 40 से 50 लोग जमा हो गए और दो जवानों को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

यह भी पढे़ं-गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

बालू पकड़ने के बाद पुलिस से मारपीट:हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल के पास खनन विभाग की टीम गंडक पुल के पास हाजीपुर की तरफ जांच के बाद बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. खनन विभाग के लोग उसे लेकर थाने में जा रहे थे. तभी 40 से 50 की संख्या में बालू माफिया जमा होकर खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिस के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल हुए जवान की पहचान पवन कुमार और एक अन्य के रुप में हुई है. जख्मी पुलिस ने बताया कि लाठी और डंडे से पीटा गया. उसके बाद सारे लोग वहां से भाग निकले.

जख्मी पुलिसकर्मियों को भेजा अस्पताल: सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से पुलिस ने घायल हुए जवानों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में सैप जवान पवन कुमार ने बताया की एक बालू लदा हुआ ट्रैक्टर पकड़े थे. तभी वहां पर कई बदमाश पहुंचे और मारपीट किया और वहां से ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी के बाद खनन पदाधिकारी प्रिया कुमारी मौके पर पहुंची और बताया कि जो भी लोग वाहन पासिंग करते हैं. अगर गाड़ी पास नहीं हो पाता है. तब जाकर हंगामा करने लगते हैं.


"घटना हुआ है कि जो लोग पासिंग करते हैं. वह लोग मिलकर गाड़ी को पास करवाते हैं. जब गाड़ी पास नहीं हो पाती है, तब वहीं लोग हंगामा क्रिएट करते हैं. हमारे दो लोगों के साथ मारपीट की गई है. गंडक पुल के पास गाड़ी का चेकिंग चलाया जा रहा था" - प्रिया कुमारी, खनन पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details