बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Law And Order: 'पुलिस के हाथों में चूड़ी नहीं पहनाया जाए', सम्राट चौधरी की सरकार से अपील - बिहार में पुलिस को खुला हाथ छोड़ना का आग्रह

यूपी के लॉ एंड ऑर्डर मॉडल के हिमायती बिहार बीजेपी के नेता बन गये हैं. वे बिहार में भी यूपी जैसी कानून व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार से आग्रह किया है कि पुलिस के हाथों में चूड़ी नहीं पहनाया जाए. पुलिस को पूरी तरह मुक्त करना चाहिए जिससे कानून का राज स्थापित हो सके.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By

Published : Apr 16, 2023, 3:41 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chowdhary) ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि पुलिस के हाथों में चूड़ी पहनाने का काम नहीं किया जाए. सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस को पूरी तरह मुक्त करना चाहिए, जिससे कानून का राज स्थापित हो सके. सम्राट चौधरी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सम्राट चौधरी का बयान तब आया है जब उनसे यूपी पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर के संदर्भ में सवाल पूछा गया था.

इसे भी पढ़ेंः Atiq Ahmad Murder Case: 'प्रयागराज के माथे पर कलंक लगा है, कानून-व्यवस्था पर जवाब दे UP सरकार'- नीरज कुमार

सम्राट चौधरी का स्वागत कियाः सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. इसी क्रम में महात्मा गांधी सेतु पुल का पार करने के बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक पर सम्राट चौधरी के स्वागत में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्राट चौधरी का काफिला आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सम्राट चौधरी जिंदाबाद के साथ-साथ बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगते रहे. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का स्वागत किया.

कानून का राजः सम्राट चौधरी ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस को कानून का राज स्थापित करना चाहिए. बिहार में पुलिस को खुले हाथ छोड़ना चाहिए. पुलिस को पूरी तरह मुक्त करना चाहिए जिससे कि कानून का राज स्थापित हो सके. इतना कहकर सम्राट चौधरी गाड़ी में बैठी और उनका काफिला समस्तीपुर की ओर कूच कर गया. बता दें कि इन दिनों बिहार में लूट हत्या जैसे वारदात में वृद्धि हुई है.

"पुलिस को कानून का राज स्थापित करना चाहिए. देखिए बिहार में पुलिस को खुला हाथ छोड़ना चाहिए पुलिस के हाथों में चूड़ी पहनाने का काम नहीं किया जाए यही आग्रह करेंगे. पुलिस को पूरी तरह मुक्त करना चाहिए जिससे कि कानून का राज स्थापित हो सके"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details