बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime Graph: 'बिहार के बदनाम कर रही BJP', नित्यानंद राय की रिपोर्ट पर समीर महासेठ ने साधा निशाना - नित्यानंद राय की रिपोर्ट

बिहार में अपराध की रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने BJP पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा ये सब चुनाव को लेकर कर रही है. बिहार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. समीर महासेठ ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय निशाना साधते हुए कहा कि एक उंगली दूसरे के तरफ उठाेंगे बांकी उंगली खुद के तरफ होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 8:02 PM IST

समीर महाजन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार.

वैशालीः बिहार में अपराध को लेकर नित्यानंद राय की रिपोर्ट के बाद से सिसायी माहौल गर्म है. JDU के नेता लगातार BJP पर निशाना साध रहे हैं. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार के बाद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने भी जमकर हमला बोला. कहा कि चिंता नहीं कीजिए, बिहार शांत रहेगा. बिहार में ऐसा कानून बनने जा रहा है कि दूसरे राज्य और नेपाल में छुपे अपराधियों को भी पुलिस पकड़ सकेगी. बगैर नाम लिए नित्यानंद राय की ओर इशारा करते हुुए कहा कि एक उंगली दूसरे पर दिखाएंगे 3 उंगली आपकी ओर होगी.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime Graph: नित्यानांद राय ने महागठबंधन सरकार बनने से अब तक का रिपोर्ट किया जारी, बौखलायी JDU

वैशाली पहुंचे समीर महासेठः उद्योग मंत्री समीर महासेठ वैशाली के हाजीपुर में एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने BJP पर निशाना साधा. नित्यानंद की ओर से बिहार में बढ़ते अपराध की रिपोर्ट पेश करने को लेकर कहा कि जिनके बारे में आप कह रहे हैं, यह तो अनवरत चलता रहता है. यह बातें इसलिए हो रही है कि बहुत लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि क्राइम करने के बाद बचेंगे नहीं. बिहार शरीफ और सासाराम में जो वह किसी से छुपा नहीं है. यह एक प्रायोजित घटना थी. इस मामले में कार्रवाई हो रही है. लोग आगे पीछे जो उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं.

गलत मैसेज देने का काम कर रही भाजपाः समीर महाशय ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के बारे में गलत मैसेज देने का काम किया जा रहा है. बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. BJP चुनाव को लेकर बिहार को बदनाम कर रही है. भाजपा का जो दायित्व है, उसे कहां निभा रही है. बिहार में सब शांत है, जान बूझकर अफवाह फैलाया जा रहा है. ऐसा कानून बन रहा है कि क्राइम करके दूसरे प्रदेश भी भाग जाएगा तो भी बचेगा नहीं. बस BJP से आग्रह है कि दिल्ली में केवल उसको आश्रय नहीं दीजिएगा, लेकिन वहां भी पुलिस जाकर उसे पकड़ लेगी.

"जिनके बारे में आप कह रहे हैं, यह तो अनवरत चलता रहता है. कहां पर क्या क्राइम हुआ नहीं हुआ? यह बातें इसलिए हो रही है कि बहुत लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि क्राइम करने के बाद बचेंगे नहीं. एक उंगली किसी पर दिखाएंगे तो 3 उंगली उन्ही की ओर दिखाई देगी. बिहार में अपराधियों पर कार्रवाई चल रही है. अब ऐसा कानून बन रहा कि पुलिस दूसरे राज्य भी जाकर अपराधियों को पकड़ सकती है. बिहार छोड़कर नेपाल भी चले जाएंगे तो गिरफ्तार हो जाएंगे. चिंता मत कीजिए बिहार शांत रहेगा"- समीर महाजन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details