बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के 'लाल' ने किया कमाल, सचिन ने UPSC में टॉप कर बढ़ाया जिले का मान - upsc exam

कहते हैं इंसान जब किसी चीज को करने के लिए ठान ले तो बड़ी से बड़ी बाधाएं भी उसे पाने के लिए रोक नहीं सकती है. इसे सच साबित किया है सचिन कुमार ने. वैशाली जिले के सचिन कुमार ने यूपीएससी की सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स-2019 परीक्षा में देशभर में पहले ही प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

UPSC TOPPER
UPSC TOPPER

By

Published : Feb 13, 2021, 2:19 PM IST

वैशाली: सफलता सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं होती. ये बिहार के बेटे ने साबित कर दिया है. वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड सस्तौल गांव निवासी सचिन कुमार ने यूपीएससी की सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स-2019 परीक्षा में देशभर में पहले ही प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सामान्य परिवार से आने वाले 22 साल के सचिन देश में सफल 264 छात्रों में पहले स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड

बीएचयू के छात्र हैं सचिन
वर्तमान में सचिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान के छात्र हैं. सचिन की पारिवारिक पृष्ठभूमि सामान्य है. कोरोन काल में सचिन ने गांव में ही यूपीएससी की तैयारी की. पढ़ाई के दौरान उनकी राह में कई रोड़े आए, लेकिन अपनी लगन के बूते वैशाली के सस्तौल निवासी डॉ. राजेश्वर राय और चंदा देवी के पुत्र सचिन कुमार ने माता-पिता का नाम रोशन किया है.

बीएचयू के छात्र हैं सचिन

परिवार में खुशी का माहौल
सचिन के पिता बीएन मंडल विवि मधेपुरा में लीगल इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं. शुरुआती दौर में उनके पिता विश्वविद्यालय में डेली वेजर क्लर्क के पद पर कार्य करते थे. सचिन ने बताया कि बचपन में उनके दादा भोला राय रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे.

माता-पिता के साथ UPSC टॉपर सचिन कुमार

12वीं में किया था टॉप
सचिन ने बीएचयू से ही बीए ऑनर्स (राजनीति विज्ञान) किया है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई, जिसके बाद कुछ वर्ष तक पटना सेंट्रल स्कूल में भी अध्ययन किया. लगन और मेहनत के बल पर सचिन ने 12वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था. सचिन के यूपीएससी की सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स-2019 परीक्षा में देशभर में पहले स्थान पर आने पर वैशाली को गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details