बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों की उड़ायी जा रही है धज्जियां - Vaishali

बिहार सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. जिला प्रशासन ने तमाम तरह के बैठकों और आयोजनों को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से बैठक आयोजित की गई.

Vaishali
Vaishali

By

Published : Mar 16, 2020, 7:48 AM IST

वैशाली: जिला में कोरोना वायरस को लेकर नीतीश सरकार की ओर से जारी आदेशों का बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने धज्जियां उड़ा दी है. बता दें कि कोरोना वायरस की खतरा को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन ने तमाम तरह के बैठकों और आयोजनों को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश का असर बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन पर नहीं हुआ.

बैठक करते बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकर्ता

144 लागू होने के बावजूद भी बेठक का आयोजन
बता दें कि धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदेश के तमाम जिले से आए एसोसिएशन के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पर्यटक स्थल वैशाली के एक निजी होटल में डीलर्स प्रतिनिधि सम्मेलन और प्रदेश कमिटी का चुनाव चलता रहा, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं दिखा. जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी ने इस कार्यक्रम पर रोक नहीं लगा सके.

पेश है रिपोर्ट.

वायरस के खतरों के बीच सम्मेलन का आयोजन
कोरोना वायरस के खतरों के बीच लंबे समय तक सम्मेलन हुई. वहीं, जब मीडिया ने सम्मेलन के आयोजक से सवाल पूछा. तो एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेता मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details