वैशालीः बिहार के वैशाली में भीम आर्मी नेता राकेश पासवान (Bhim Army leader Rakesh Paswan ) की गोली मारकर हत्या के बाद शव यात्रा में शामिल आक्रोशित लोगों ने लालगंज में जमकर बवाल मचाया. इस दौरान तीन सौ से ज्यादा उपद्रवी लालगंज थाने को जलाने के लिए थाने पर हमला कर दिया और थाने को फूंकने की कोशिश की. हमला इतना जबरदस्त था कि पुलिस को हवाई फायरिंग कर थाना बचाना पड़ा. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. किसी पुलिस वाले की हाथ में चोट लगी है, तो किसी के पैर जख्मी हो गया है. इस बवाल में काफी पुलिसवाले घायल हुए हैं. यहां तक की वज्र वाहन के चालक को भी चोट लगी है. चालक जब मौके से जान बचाकर निकले तो वज्र वाहन को भी पलट दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Vaishali News : वैशाली में भीम आर्मी नेता की हत्या पर बवाल, शवयात्रा के दौरान उपद्रव
पुलिस गाड़ी सहित दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्तः दर्जनों पुलिस गाड़ियों सहित अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. काफी देर तक लालगंज के बाजार में जमकर रोड़ेबाजी की गई है. बताया गया कि राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. इस क्रम में थाने पर चढ़ाई की गई थी. थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था. जिसे तोड़ने का प्रयास किया गया. साथ ही पत्थरबाजी भी की गई. थाने पर मौजूद सिपाही अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपद्रवी पत्थर फेंक रहे थे. उसी में हम लोग घायल हो गए. लगभग 300 आदमी थे जो हंगामा कर रहे थे. हम लोग थाना के गेट पर थे. थाना के गेट पर चढ़कर लोग हंगामा कर रहे थे. उग्र भीड़ थाने को फूंक देती. तब जाकर फायरिंग की गई.