बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhim Army Leader Murder: 'अगर पुलिस हवाई फायरिंग नहीं करती.. तो थाना फूंक देती भीड़'

वैशाली के लालगंज में अगर पुलिस हवाई फायरिंग नहीं करती तो उपद्रवी लालगंज थाना फूंक देते. दरअसल, भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान जमकर हंगामा (Ruckus in Vaishali during funeral procession ) हुआ. उपद्रवियों ने थाना में जमकर रोड़ेबाजी की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही थाना को फूंकने की कोशिश भी की गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Apr 14, 2023, 3:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशाली में भीम आर्मी नेता की शव यात्रा में हंगामा

वैशालीः बिहार के वैशाली में भीम आर्मी नेता राकेश पासवान (Bhim Army leader Rakesh Paswan ) की गोली मारकर हत्या के बाद शव यात्रा में शामिल आक्रोशित लोगों ने लालगंज में जमकर बवाल मचाया. इस दौरान तीन सौ से ज्यादा उपद्रवी लालगंज थाने को जलाने के लिए थाने पर हमला कर दिया और थाने को फूंकने की कोशिश की. हमला इतना जबरदस्त था कि पुलिस को हवाई फायरिंग कर थाना बचाना पड़ा. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. किसी पुलिस वाले की हाथ में चोट लगी है, तो किसी के पैर जख्मी हो गया है. इस बवाल में काफी पुलिसवाले घायल हुए हैं. यहां तक की वज्र वाहन के चालक को भी चोट लगी है. चालक जब मौके से जान बचाकर निकले तो वज्र वाहन को भी पलट दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Vaishali News : वैशाली में भीम आर्मी नेता की हत्या पर बवाल, शवयात्रा के दौरान उपद्रव

पुलिस गाड़ी सहित दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्तः दर्जनों पुलिस गाड़ियों सहित अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. काफी देर तक लालगंज के बाजार में जमकर रोड़ेबाजी की गई है. बताया गया कि राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. इस क्रम में थाने पर चढ़ाई की गई थी. थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था. जिसे तोड़ने का प्रयास किया गया. साथ ही पत्थरबाजी भी की गई. थाने पर मौजूद सिपाही अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपद्रवी पत्थर फेंक रहे थे. उसी में हम लोग घायल हो गए. लगभग 300 आदमी थे जो हंगामा कर रहे थे. हम लोग थाना के गेट पर थे. थाना के गेट पर चढ़कर लोग हंगामा कर रहे थे. उग्र भीड़ थाने को फूंक देती. तब जाकर फायरिंग की गई.

"उपद्रवी सब रोड़ा फेंक रहे थे. उसी में हम लोग घायल हो गए. लगभग 300 आदमी थे जो हंगामा कर रहे थे. हम लोग थाना के गेट पर थे. तभी उग्र भीड़ थाना के गेट पर चढ़ गई और हंगामा करने लगे. वहीं कुछ लोग थाना में लगी जिप्सी को आग लगाने की कोशिश में थे, ताकि पूरा थाना फूंक दें. हम लोग किसी तरह बच कर निकले" -अनिल कुमार सिंह, जख्मी सिपाही

जान बचाकर भागा वज्र वाहन चालकः वहीं हंगामे के चश्मदीद वज्र वाहन के चालक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मैं ड्राइवर हूं. हम लोग आए और गाड़ी लगा दिये. इसके बाद उग्र भीड़ सब गाड़ी को तोड़ते फोड़ते हुए हम लोगों पर पत्थर बरसाने लगी. और गाड़ी भी उलट दिया. हम किसी तरह गिरते पड़ते हुए भागे हैं. हम लोगों को चोट लगी. माहौल शांत करने के लिए डीएसपी साहब बोले हवाई फायर करो. हवाई फायर हुआ उसके बाद मामला शांत हुआ. मामले में ताजा अपडेट यह है कि वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी लालगंज में कैंप कर रहे हैं. सड़कों पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और फिलहाल मामला शांत बताया जा रहा है.

मैं ड्राइवर हूं. हम लोग आए और गाड़ी लगा दिये. इसके बाद उग्र भीड़ सब गाड़ी को तोड़ते फोड़ते हुए हम लोगों पर पत्थर बरसाने लगी. और गाड़ी भी उलट दिया. हम किसी तरह गिरते पड़ते हुए भागे हैं. हम लोगों को चोट लगी. माहौल शांत करने के लिए डीएसपी साहब बोले हवाई फायर करो. हवाई फायर हुआ उसके बाद मामला शांत हुआ" -जितेंद्र कुमार सिंह, गृह रक्षक चालक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details