बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में चचेरे भाइयों के बीच आपसी विवाद, रोड़ेबाजी में एक की मौत

वैशाली में चचेरे भाईयों के बीच रोड़ेबाजी (Ruckus between cousins in Vaishali) में घायल 44 वर्षीय शिवशंकर पासवान की मौत हो गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

आपसी विवाद
आपसी विवाद

By

Published : Oct 21, 2022, 5:40 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में आपसी विवाद के लेकर लेकर पड़ोसियों से झड़प हो गई. दोनों तरफ से देखते ही देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गई. इस रोड़ेबाजी में घायल 44 वर्षीय शिवशंकर पासवान की मौत हो गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव (Manipur village of Vaishali) की है. मणिपुर गांव में मारपीट के बाद घटनास्थल पर पहुंची वैशाली (Vaishali Crime News) थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: नाला निर्माण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, रोड़ेबाजी में कई लोग घायल

पटना में इलाज के दौरान हुई मौत :चार पांच दिन पहले शिवशंकर पासवान का अपने चचेरे भाई श्रवण पासवान से विवाद हुआ था जिसमे दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई थी जिसमे शिवशंकर पासवान गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पहले मुजफ्फरपुर भर्ती कराया गया था. मरीज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मारपीट का आरोपी फरार :रोड़ेबाजी में शिवशंकर पासवान की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. वह स्थानीय सरपंच संतोष कुमार ने बताया कि शिव शंकर और श्रवण दोनों चचेरे भाई हुए. उन्हीं में मारपीट हुई थी. दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे. इसी में घटना घटी है इलाज के दौरान मौत हो गई है और शव लाया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.



"शिव शंकर और श्रवण दोनों चचेरे भाई है. उन्हीं में मारपीट हुई थी. दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे. इलाज के दौरान शिवशंकर पासवान की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है."- संतोष कुमार, सरपंच

ये भी पढ़ें: नालंदा में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, रोड़ेबाजी में 3 पुलिसकर्मी जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details