हाजीपुर जंक्शन से गायब बच्चा दो घंटे में बरामद वैशाली (हाजीपुर):वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन से असम की रहने वाली एक महिला का बच्चा चोरी कर लिया गया (Child Stolen From Hajipur Junction), लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता के चलते लगभग 2 घंटे के मशक्कत के बाद बच्चा मिल गया. जिसके बाद महिला ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- कैमूर से 3 साल की बच्ची का हुआ किडनैप, 24 घंटे में झारखंड से बरामद
हाजीपुर जंक्शन से बच्चा गायब: बताया गया कि महिला स्टेशन के वेटिंग रूम के पास रो रही थी. जब जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिंह टीयू उसके पास पहुंचे तो उसने बताया कि उसका बच्चा गायब है. जिसके बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. कैमरे में एक दूसरी महिला बच्चे को स्टेशन से ले जाती हुई दिखी. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी. इसके तहत तमाम इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया. जीआरपी और आरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर बच्चे और महिला की तलाशी में जुट गए. कैंपस में लगे गाड़ी वालों से और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाने लगी. जिससे बच्चा चोर महिला बच्चा को लेकर कहीं भी भागने में सफल नहीं हो पाए और उसे स्टेशन कैंपस से ही बच्चे के साथ दबोच लिया गया.
पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद: आरपीएफ और जीआरपी की संजुक्त रूप से की गई त्वरित करवाई के कारण ही बच्चा मिल सका है. असम की रहने वाली बबीता ने बताया कि 3 साल पहले वह भगवानपुर के रहने वाले सुबोध कुमार से लव मैरिज कर असम से वैशाली के भगवानपुर आई थी. उसका 2 साल का बच्चा सुदीप है. जिसके साथ वह अपने घर असम जाने के लिए हाजीपुर स्टेशन पहुंची थी. जहां एक महिला उसके पास पहुंची और उससे बातचीत कर दोस्ती कर लिया और फिर बच्चे के साथ खेलने लगी. इसी बीच बबीता जब बाथरूम गई तो आरोपी महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई.
आरोपी महीला को भी पकड़ा: आरोपी महिला के साथ बच्चे की रिकवरी के बाद जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिंह टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला वेटिंग रूम के पास रो रही थी. हम लोग आए तो एक महिला रो रही थी. हम लोग पूछें की क्या बात है तो बोली कि मेरा एक बच्चा गायब है. जिसके बाद हम लोगों ने सीसीटीवी वगैरह की तलाश किया. जिसमें पता चला कि एक महिला बच्चे को ले जा रही थी. फिर हम लोग आरपीएफ और जीआरपी मिलकर संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के बाद महिला पकड़ लिया और बच्चा भी बरामद कर लियाा. पकड़ी गई महिला ने बताया कि बच्चे को सोनपुर मेला घुमाने के लिए ले गई थी. मामले की जांच की जा रही है.
"सूचना मिली थी कि महिला वेटिंग रूम के पास रो रही थी. हम लोग आए तो एक महिला रो रही थी. हम लोग पूछे की क्या बात है तो महिला बोली कि मेरा एक बच्चा गायब है. जिसके बाद हम लोगों ने सीसीटीवी वगैरह की तलाश किया. जिसमें पता चला कि एक महिला बच्चे को ले जा रही थी. फिर हम लोग आरपीएफ और जीआरपी मिलकर संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों के बाद महिला भी मिल गई और बच्चा भी बरामद कर लिया गया. पकड़ी गई महिला ने बताई है कि बच्चे को सोनपुर मेला घुमाने के लिए ले गई थी. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा."- जय सिंह टीयू, थानाध्यक्ष, जीआरपी हाजीपुर
"मुझे बहुत खुशी है की बच्चा मिल गया. मेरा बच्चा खेल रहा था, एक महिला के साथ बहुत समय से स्टेशन पर बैठे हुए थे. वह महिला बचा से खेल रहे थे. कभी उसको बिस्किट खिला रही थी. कभी उसको टहला रही थी. जब मैं बाथरूम में गई थी, उसी समय वह बच्चा लेकर गायब हो गई. जिसके बाद पुलिस में कंप्लेन किया और पुलिस ने मेरा बच्चा खोज दिया. बच्चा अगर नहीं मिलता तो मैं सुसाइड कर लेती. बच्चा 2 साल का है. उसका नाम सुदीप है. मैं असम की रहने वाली हूं. मैं लव मैरिज करके 3 साल पहले वैशाली जिले के भगवानपुर आई थी."- बबिता, बच्चे के साथ असम जाने वाली यात्री