वैशाली:दीपावली नजदीक है ऐसे में जगह-जगह इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. दीपावली को लेकर खरीददारीऔर साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रोशनी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वैशाली के हाजीपुर स्थित एसडीओ रोड के शुक्ला भवन में रंगारंग दीपोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया.
हाथ में दिए लेकर जमकर थिरकी महिलाएं: सोसाइटी की महिलाओं ने हाथ में दिए लेकर ढोली तारो ढोल बाजे गाने पर खूब थिरकी. महिलाओं ने सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे श्री राम आए हैं गाने पर भी नृत्य किया. इस दौरान क्लब की सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पॉल्यूशन रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था.
प्रतियोगिता में विजेता को मिला पुरस्कार: दीपोत्सव मिलन समारोह में रंगोली के साथ तरह-तरह के क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रंगोली में आशा श्रुति और नूतन शुक्ला ने जीत हासिल की, जिन्हें पुरस्कार दिया गया. वहीं कई तरह के रोचक गेम का भी आयोजन हुआ जिसका महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया.